अब आसमान से भी होगा कोरोना पर ‘प्रहार’, कोविड की रोकथाम के लिए ड्रोन के जरिए होगी निगरानी

Friday, Jun 11, 2021 - 08:57 PM (IST)

साम्बा  (संजीव): कोविड-19 के खिलाफ जारी संघर्ष में साम्बा जिला प्रशासन ने नई पहल की है। बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन की मदद से निगरानी करने का फैसला लिया है। जिला उपायुक्त अनुराधा गुप्ता के अनुसार ड्रोन के जरिए प्रशासन लोगों के एकत्र होने पर नजर रख रहा है ताकि निर्धारित से अधिक संख्या में लोग एकत्र न होने पाएं।

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोविड उचित व्यवहार (एसओपी) का सख्ती से पालन हो और इसे अधिक फैलने से रोका जाए इसलिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत जिले के सभी प्रमुख कस्बों के साथ-साथ समारोहो पर यूएवी (ड्रोन) की मदद से नजर रखी जाए और उचित दूरी को सुनिश्चित किया जाएगा। ध्यान योज्य है कि कोविड के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा शादी-विवाहों से लेकर तमाम प्रकार के सामाजिक समारोहों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को निर्धारित किया गया है। 

Monika Jamwal

Advertising