ढ़ाई महीने के बाद खुले साम्बा जिला के बाजार, ग्राहकों की संख्या रही बहुत कम

Thursday, Jun 11, 2020 - 06:29 PM (IST)

साम्बा : कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लाकडाऊन के चलते ढ़ाई महीने पहले बंद हुआ साम्बा शहर की सभी दुकाने अखिकर लम्बे अंतारल के बाद एक बार फिर से खुल गई। जिला साम्बा में सभी दुकाने वीरवार सुबह 9 बजे से पांच बजे तक खुल गई। ढ़ाई घण्टे के बाद पहली बार साम्बा शहर में लोगों की संख्या में कुछ इजाफा देखने को मिल और जिनके पास अपने वाहन की सुविधा थी, वहीं लोग बाजार में पहुंच पाए। हालांकि बाजार में सिर्फ कुछ घण्टे के लिए ही रश दिख और उसके बाद पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा। उल्लेखनीय है कि साम्बा शहर का ज्यादातर दायरा गांवों से लगता है और पैसेंजर गाडिय़ों के नहीं चलने लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे दुकानों पर रश नहीं है।


      वहीं दूसरी तरफ साम्बा पुलिस थाना प्रभारी सूरज पठानिया भी लम्बे समय के लिए बाजार में रहे और लाऊडस्पकीर के माध्यम से दुकानों के बाहर पार्किंग नहीं करने की अपील करते रहे, जिस पर लोगों का असर भी हुआ और दुकानों के बाहर बहुत कम संख्या में गाडिय़ा पार्क हुई दिखी। इसके इलावा यही स्थिति विजयपुर, बडी-ब्राह्मण, रामगढ़,घगवाल में देखने को मिला।
 

Monika Jamwal

Advertising