जवानों को सलाम: पानी में खड़े होकर कर रहे देश की सुरक्षा(Watch pics)

Sunday, Aug 13, 2017 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बिहार, आसाम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। बिहार के अररिया और सुपौल जिले में बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं। कई इलाके ऐसे हैं जहां चार से पांच फीट पानी भर हुआ है। इसी बीच इतनी कठिन परिस्थितियों में पेट्रोलिंग करते बीएसएफ जवानों की कुछ तस्वीरें सामने आई है।

बीएसएफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें बीएसफ के जवान कंधे तक पानी में डूबे हुए हैं और बॉर्डर की पहरेदारी कर रहे हैं। बीएसएफ ने अपने पोस्ट में लिखा कि बॉर्डर पर एक और दिन। यह कौन सी जगह है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। पानी में डूबकर ऐसे इलाकों की पहरेदारी काफी चुनौतीपूर्ण होता है।


बीएसएफ जवानों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं इस पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि बीएसएफ जवान भारत के असली हीरो हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं शर्मिंदा हूं आप लोग इस तरह देश की सेवा करते हैं और मंत्री और देश की जनता एसी में रहती है।

Advertising