सावधान! नमक नहीं हुआ है महंगा, बेवकूफ न बनें

Sunday, Nov 13, 2016 - 10:34 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पूरे देश में एक सुनियोजित तरीके से नमक खत्म अथवा महंगा होने की अफवाह फैलाई गई है, जो पूरी तरह निराधार है। उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने जिलावासियों से अपील की है कि वे नमक, आटा व चीनी की कमी के बारे फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। पंचकूला जिला में किसी प्रकार की कमी नहीं है। पहले से ही चले आ रहे निर्धारित मूल्यों पर ये सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के बैंकों, डाकघरों में 500 रुपए व 1000 रुपए के पुराने नोट बदले जा रहे हैं। इन संस्थाओं के कर्मचारी अतिरिक्त समय में जिला प्रशासन का सहयोग कर लोगों को नोट बदल कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार द्वारा प्रबंध किए जा चुके हैं इसलिए जिलावासी किसी प्रकार की अफरा-तफरी न मचाएं और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। किसी के बहकावें में न आए।

Advertising