ईद पर शानदार ऑफर, सिर्फ 95 रुपये में देख सकेंगे ''सिकंदर''
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' अब रिलीज होने के लिए तैयार है और इसके लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। फिल्म सिनेमाघरों में रविवार को रिलीज होने जा रही है और एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को लेकर भारी बज भी देखने को मिल रहा है। इस बीच एक दिलचस्प खबर आई है कि दिल्ली के एक सिनेमाघर में आप सिर्फ 95 रुपये में सलमान की फिल्म देख सकते हैं।
दिल्ली के सिनेमाघर में 95 रुपये में मिल रहा 'सिकंदर' का टिकट
दिल्ली एनसीआर में स्थित डिलाइट सिनेमाघर में फिल्म 'सिकंदर' का टिकट सिर्फ 95 रुपये में मिल रहा है। यहां के सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के लिए टिकट की कीमत केवल 95 रुपये रखी गई है। हालांकि, अपर स्टॉल का टिकट 130 रुपये और बालकनी सीट का टिकट 180 रुपये में मिल रहा है। इस अवसर का फायदा दिल्ली एनसीआर के रहने वाले लोग उठा सकते हैं, जिन्हें महंगे टिकटों की चिंता नहीं करनी होगी।
दिल्ली में टिकटों के दाम
सलमान खान की फिल्म के लिए दिल्ली और महाराष्ट्र में टिकट की कीमतें बढ़ चुकी हैं। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में टिकट की कीमतें 300 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक जा रही हैं, जबकि कुछ रिक्लाइनर सीटों के लिए 2000 रुपये तक के दाम हैं। ऐसे में दिल्ली के डिलाइट सिनेमाघर में 95 रुपये में टिकट मिलने से यह एक बेहतरीन अवसर है।
फिल्म की बुकिंग कैसे करें?
फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए एडवांस बुकिंग पहले से ही चल रही है। आप ‘बुक माय शो’ पर जाकर दिल्ली एनसीआर को सिलेक्ट कर सकते हैं, और फिर डिलाइट सिनेमाघर का विकल्प चुनकर फिल्म का टिकट बुक कर सकते हैं। यहां से आप अपनी पसंदीदा सीटों के लिए टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सिनेमाघरों में भी फिल्म के अलग-अलग दामों पर टिकट उपलब्ध हैं।
डेढ़ साल बाद स्क्रीन पर सलमान खान
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के निर्देशन का काम ए आर मुरुगादॉस ने किया है और इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए सलमान खान डेढ़ साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। 25 मार्च से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 19,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री के साथ पहले ही 5.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म सलमान खान की बड़ी रिलीज मानी जा रही है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।