सज्जन कुमार की आज पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी, सिख दंगों के हैं आरोपी

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 02:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पटियाला हाउस अदालत ने 1984 सुल्तानपुरी सिख दंगा मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को आज पेश होने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इस केस में सज्जन कुमार को मंगलवार को पेश होना था, लेकिन जेल में होने के कारण पेश नहीं हो सके। 

ऐसे में जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा ने उन्हें अब 28 जनवरी को पेश करने का निर्देश दिया है। दिल्ली छावनी सिख दंगा मामले में हाईकोर्ट से उम्र कैद की सजा मिलने के बाद सज्जन कुमार 31 दिसंबर 2018 से जेल में हैं। मामला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों में सुरजीत सिंह की हत्या से जुड़ा है। इस मामले में सज्जन कुमार, ब्रह्मानंद गुप्ता व वेद प्रकाश पर मुकदमा चल रहा है। 

बता दें कि अदालत के समक्ष चाम कौर ने अपने बयान में 16 नवंबर 2018 को कहा था कि सज्जन कुमार भीड़ को भड़का रहे थे। पेश मामले में गवाह चाम कौर ने कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा था कि उसे गवाही देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गवाही न देने पर पैसे की पेशकश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News