कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- भाजपा की नजर में GDP मतलब ‘गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स’

Friday, Nov 29, 2019 - 07:29 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी के गिरकर 4.5 फीसदी तक पहुंच जाने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा की नजर में जीडीपी का मतलब ‘ गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स ' होता है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा , ‘‘ भारत की जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी हो गई है। यह पिछले छह वर्षों में किसी भी तिमाही में सबसे कम जीडीपी दर है। '' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जश्न क्यों मना रही है? क्योंकि जीडीपी के बारे में उनकी समझ ‘ ‘ गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स ' है जो उन्हें दोहरे अंक में विकास दर का अहसास कराता है।''

गौरतलब है कि देश में विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत पर रह गयी।

 

Yaspal

Advertising