साई एक भ्रम है, इससे बचना चाहिए: शंकराचार्य

Friday, Oct 09, 2015 - 10:55 AM (IST)

हरदा: साई बाबा पर कथित बोलों से सुर्खियों में आए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर उन पर हमला बोलते हुए कहा है कि साई एक भ्रम है, इससे बचना चाहिए।  एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुरूवार को यहां आए शंकराचार्य ने संवाददाताओं से चर्चा में ये बात कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में आडंबर रूपी भक्ति का कहीं उल्लेख नहीं है। 
 
बाजारीकरण और विदेशी फंड से टीवी के माध्यम से आस्था के नाम पर आडंबर का प्रचार हो रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने गौ हत्या पर रोक लगाकर इस संबंध में शीघ्र कानून बनाए जाने की भी बात कही।  शंकराचार्य ने देश में आरक्षण व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसका पैमाना योग्यता होना चाहिए ना कि जातिगत। उन्होंने कल यहां एक धर्म सभा को भी संबोधित किया। 
 
Advertising