शादी से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे सचिन तेंदुलकर! अब हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अक्सर 'God of Cricket' के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ की चर्चा अक्सर होती रहती है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बातें सामने आती हैं। हाल ही में एक पुराने किस्से ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, जब बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर से जुड़ी अफवाहों पर खुलकर बात की।

शिल्पा शिरोडकर ने क्या कहा?

शिल्पा शिरोडकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, 'सचिन वहीं रहते थे, जहां मेरा भाई रहता था। दोनों साथ में बांद्रा ईस्ट में क्रिकेट खेला करते थे। उसी समय मैं सचिन से मिली थी। हम अच्छे दोस्त थे और मुझे पहले से पता था कि सचिन और अंजलि एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन तब किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी।'

PunjabKesari

अफेयर की अफवाहें कैसे उड़ीं?

शिल्पा ने यह भी बताया कि वे एक अभिनेत्री थीं और सचिन क्रिकेटर, इसलिए मीडिया और लोगों के लिए दोनों का नाम जोड़ना आसान हो गया। उन्होंने साफ किया कि वे सचिन से केवल एक बार मिली थीं और इसके बाद भी दोनों के बीच कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था। 'मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों फैलीं, लेकिन शायद इसलिए कि हम दोनों अपने-अपने फील्ड में पॉपुलर थे', उन्होंने हंसते हुए कहा।

कौन हैं शिल्पा शिरोडकर?

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने खुदा गवाह, किसन कन्हैया, गोपिकिशन, बेवफा सनम और बंदिश जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बहन हैं, जिन्होंने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की है। शिल्पा कुछ समय पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं और वहां भी उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News