सचिन तेंदुलकर को संसद में नहीं बोलने देने पर कांग्रेस पर जमकर बरसीं जया बच्चन

Thursday, Dec 21, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर व सांसद सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में नहीं बोलने को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेताओं के साथ सपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने इसको मुद्दा बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है।

जया बच्चन ने तो खास तौर पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सचिन तेंदुलकर का तो सम्मान करना चाहिए था। उन्हें तो राज्यसभा में अपनी बात करने का मौका देना चाहिए था। जया ने कहा कि यह जगह सियासत नहीं होनी चाहिए। 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर आज पहली दफा संसद में भाषण देने उतरे थे, लेकिन हंगामे के चलते कुछ नहीं बोल पाए। सचिन को 'राइट टू प्ले' पर अपनी राय जाहिर करनी थी। लेकिन, हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई। 

Advertising