सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर के स्कूल के लिए दिये फंड , महबूबा ने जताया आभार

Saturday, Mar 31, 2018 - 04:02 PM (IST)

श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को एक स्कूल के लिए 40 लाख रुपये की राशि मंजूर करने पर आभार जताया है। यह स्कूल उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। सचिन ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) कोष से इस राशि को मंजूरी दी है। सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सचिन को धन्यवाद देते हुए लिखा, कश्मीर में एक स्कूल इमारत के निर्माण के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) कोष का इस्तेमाल करने के लिए सचिन आपका धन्यवाद। 

 


सचिन ने इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्रुगमुला के लिए इस राशि को मंजूरी दी है। 2007 में स्थापित यह 10वीं कक्षा तक का स्कूल द्रुगमुला का एकमात्र स्कूल है और यहां लगभग 1000 छात्र हैं। इस धन का इस्तेमाल 10 क्लासरूम, 4 प्रयोगशाला, 6 शौचालयों, प्रार्थना स्थल और स्कूल के प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण में किया जाएगा।
 

Monika Jamwal

Advertising