ओबीसी आयोग पर जमकर बरसे सचिन पायलेट, कहा-भंग करें

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 06:42 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ओबीसी आयोग भंग करने के मामले पर राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है। पायलट ने गुरुवार को यहां अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार न्यायालय द्वारा किसी ओबीसी कमीशन को अवैध घोषित किया गया है जो राज्य सरकार की लापरवाही का स्पष्ट द्योतक है।
 

उन्होंने कहा कि न्यायालय के ऐसे आदेश सरकार की लापरवाही तो दर्शती ही है इसके साथ ही यह भी साफ झलकता है कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे वर्ग के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि किसी सरकार के काम इतने गैर जिम्मेदाराना तरीके से हो जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News