राज्यसभा पहुंचने पर सचिन का उड़ा मजाक!

Thursday, Aug 03, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा में कम उपस्थिति को लेकर आलोचना झेल रहे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वीरवार को राज्यसभा पहुंचे। राज्यसभा पहुंचते ही सचिन ने कुछ सदस्यों से हाथ मिलाया और अपनी सीट पर बैठ गए उन्होंने कार्रवाई के दौरान कोई भी सवाल नहीं किया। सोशल मीडिया पर सचिन की उपस्थिति को लेकर जमकर मजाक उड़ा। ट्विटर यूजर्स ने सचिन को ईद का चांद कहा।


एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कई सालों से इंतजार कर रहे भारत की 2017 में 2 बड़ी उपलब्धि रही, एक जीएसटी लागू करना और दूसरी सचिन की राज्यसभा में उपस्थिति। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है किसी नए ऐड के सिलसिले में दिल्ली आना हुआ है सचिन का। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सचिन ने राज्यसभा को चुना है।


दरअसल सचिन और रेखा दोनों को ही वर्ष 2012 में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। सासंद बनने के बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में मौजूद रहीं। मौजूदा मानसून सत्र में आज सचिन तेंदुलकर पहली बार नजर आए।

 

 

Advertising