जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए खुशखबरी अपनी मण्डी परियोजना

Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:25 AM (IST)

  साम्बा : राज्य में किसानो के लिए  अपनी मण्डी  नामक की एक मण्डी जिला साम्बा के टपयाल गांव में खुली है, जहां किसान अपना उपजाई फसल खुद आकर बेच सकेंगे। इससे किसान की आय में भी काफी इजाफा होगा। इससे पहले किसान अपनी उगाई हुई फसल, फल सब्जी आदि आड़तियों के माध्यम से बेचते थे। बागवानी विवाग के MARKETING AND PLANNING  ने इसके लिए 5 कनाल जगह को नियुक्त किया था जोकि जम्मू पठानकोट राष्ट्रिय राजमार्ग पर स्थित है। सीमावर्ती गांव से लेकर पहाड़ी गांव तक के किसान आसानी से पहुँच सकते हैं और अपनी फसल बेच सकते हैं।

जिला विकास आयुक्त अरुण मन्हास ने बताया कि आने वाले दिनों में किसानो को इस मण्डी का काफी फायदा होगा और जो सराकर का उदेश्य है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करनी है उसमे यह मण्डी काफी मददगार साबित होगी।

Monika Jamwal

Advertising