सबरीमला: श्रीलंकाई महिला चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां, मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर भी एंट्री नहीं

Friday, Jan 04, 2019 - 12:54 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः कनकदुर्गा और बिंदू नाम की दो महिलाओं के बाद अब श्रीलंका की एक महिला ने सबरीमला मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते उसे वापिस लौटना पड़ा। 46 वर्षीय श्रीलंकाई महिला ने जैसे ही मंदिर की पहाड़ी चढ़नी शुरू की तो उसे रोक दिया गया। महिला ने कहा कि उसने अधिकारियों को अपने रजोनिवृत्त होने का मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिया लेकिन फिर भी उसे मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी गई।

बता दें कि बुधवार को 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना की थी। मंदिर के 800 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 50 साल से कम उम्र की महिलाएं मंदिर के अंदर पहुंची।

वहीं महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानें बंद करवी दी इतना ही नई वामपंथी और भाजपा नेता भी आपस में भिड़ गए। इस हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising