अब डाकिया भक्तों के पास पहुंचाएगा सबरीमाला का प्रसाद, जानिए कैसे करें ऑर्डर

Friday, Dec 11, 2020 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की वजह से भले ही श्रद्धालु सबरीमाला मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहे हों लेकिन अब वे घर बैठे स्वामी प्रसादम को पा सकते हैं। डाकिया भक्तों को घर बैठे प्रसाद देकर जाएगा। घर तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने स्वामी प्रसादम के नाम से सेवा शुरू की है। घर में प्रसाद मंगवानें के लिए आपको 450 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि डाक विभाग ने यहां एक कंडीशन रखी है कि आप एक बार में एक ही पैकेट मंगा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 9 हज़ार भक्त स्वामी प्रसादम का ऑर्डर कर चुके हैं।

 

ये होगा स्वामी प्रसादम के पैकेट में
प्रसादम के एक पैकेट में 6 चीजें अरावना, आदियाशिष्ठम ने (घी), विभूति, कुमकुम, हल्दी और अर्चनाप्रसादम दिया जा रहा है। इंडियन पोस्टल सर्विस की बेवसाइड पर जाकर आप स्वामी प्रसादम के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। प्रसाद के ऑर्डर करने पर आपको एक SMS आएगा। श्रद्धालु डाक विभाग की वेबसाइड पर जाकर प्रसाद  के आगमन की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी डाक विभाग देश के कई हिस्सों में प्रसाद की डोर टू डोर सर्विस शुरु कर चुका है।

Seema Sharma

Advertising