पुणे से सादिया की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा, IS की कमान संभाल रही हैं मैट्रो सिटी की महिलाएं

Sunday, Jul 19, 2020 - 04:17 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) की कमान मैट्रो सिटी में रहने वाली महिलाएं संभाल रही हैं। ये महिलाएं सोशल मीडिया के जरिए इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। 

इतना ही नहीं, हमले के लिए विस्फोटक जुटाने का भी काम कर रही हैं। एन.आई.ए. को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजैंसी ने पुणे से सादिया अनवर शेख नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि सादिया काफी कट्टरपंथी विचारधारा की है। जानकारी के मुताबिक यह वही सादिया है जो आतंकी जाकिर मूसा से शादी करने जम्मू-कश्मीर पहुंच गई थी जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साल 2018 में उसे पकड़ लिया था। हालांकि बाद में उसे डी-रेडिकलाइज करके छोड़ दिया गया था। 

Pardeep

Advertising