विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- सीमा पर सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं

Thursday, Jun 18, 2020 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली; पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के सामने भारतीय सैनिकों को निहत्थे भेजे जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल का अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया है। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा, आइए हम तथ्यों को समझते हैं। जयशंकर ने आगे कहा, सीमा पर सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं, खासकर जब पोस्ट छोड़ते हैं। 15 जून को गलवां में उन लोगों ने ऐसा ही किया। लंबे समय से चली आ रही प्रथा (1996 और 2005 के समझौते के अनुसार) फेसऑफ के दौरान आग्नेयास्त्रों का उपयोग नहीं करना है। 



हथियार के बिना सैनिकों को खतरे की ओर किसने भेजा, कौन जिम्मेदार है: राहुल 
इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर बृहस्पतिवार को फिर से सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि हमारे सैनिकों को हथियार के बिना खतरे की ओर से किसने भेजा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर से किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?'' इससे पहले गांधी ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?कांग्रेस नेता ने बुधवार को भी इस मामले पर सवाल किया था, प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। 

 

Anil dev

Advertising