चीनी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, LAC पर जारी तनाव को लेकर हुई चर्चा

Wednesday, Jul 14, 2021 - 08:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे चली। एस जयशंकर ने कहा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई।

लद्दाख सीमा को लेकर चीनी विदेश मंत्री के साथ बातचीत पर एस जयशंकर ने कहा  यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली और समरसता को बरकरार रखना आवश्यक है। 

Yaspal

Advertising