रूस ने नौ महीने बाद भारत समेत चार देशों से हटाया ट्रैवल बैन

Wednesday, Jan 27, 2021 - 12:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस ने कोरोना वायरस के चलते  भारत समेत चार देशों के नागरिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटा लिया है। रूसी दूतावास ने ट्वीट किया, भारत, फिनलैंड, वियतनाम और कतर के नागरिकों के रूस में प्रवेश पर कोरोना वायरस के चलते लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है। इससे संबंधित आदेश पर रूसी सरकार के चेयरमैन मिखाइल मिशुस्तिन ने 25 जनवरी को दस्तखत किए।

 

रूसी सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन देशों के नागरिकों को हवाई चेकप्वाइंट के जरिये रूस में प्रवेश की इजाजत होगी। इन देशों में आवास की अनुमति वाले लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी। बदले में रूस के नागरिक भी इन देशों की यात्रा कर सकेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी के बाद रूस ने 16 मार्च, 2020 को यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था।

 

 

Tanuja

Advertising