रूस ने भारत के चुनाव में दखल के विशेषज्ञ के दावे को खारिज किया

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 10:34 PM (IST)

नई दिल्ली: रूस ने सोशल मीडिया के ‘फर्जी’ विशेषज्ञ के इस दावे को कि रूस अपनी मीडिया के जरिए भारत जैसे देशों में चुनावों में दखल दे सकता है को खारिज करते हुए कहा है कि वह भारतीय हितों के खिलाफ कभी काम नहीं करेगा। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया विशेषज्ञ फिलीप एन हावर्ड ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विदेशी प्रभाव को लेकर अमरीकी सीनेट की खुफिया समिति की सुनवाई के दौरान ऐसा दावा किया था।

इस तरह के दावे के बाद रूसी दूतावास की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है। दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूस ने दूसरे देशों की आंतरिक राजनीति में कभी दखल नहीं दिया है क्योंकि यह उसकी विदेश नीति के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है। बयान में कहा गया कि यह सबको पता है कि रूस की भारत से मित्रता है और वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो मित्र राष्ट्र भारत के हित और गरिमा के खिलाफ हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News