वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की भीड़ घटी

Wednesday, Nov 08, 2017 - 03:50 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी के भवन पर हाजिरी देने के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं पर फिर भी भीड़ उतनी नहीं है जितनी आम दिनों में होती है। इस वर्ष की बात करें तो अभी तक 73 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं जबकि जारी माह के पहले सप्ताह में ही डेढ़ लाख यात्री वैष्णो देवी पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन, 14 से 16 हजार श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं। हांलाकि यह संख्या कम बताई जा रही है क्योंकि वैष्णो देवी में इससे भी ज्यादा भीड़ रहती है। आज दोपहर तक करीब साढ़े सात श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे थे। बोर्ड के अनुसार यात्री बिना परेशानी के माता दर्शन कर रहे हैं क्योंकि फिलहाल भीड़ ज्यादा नहीं है। वहीं मौसम भी शुष्क बना हुआ है। दिन में धूप रहती है जबकि शााम को ठंड होने के साथ ही यात्री भी गर्म कपड़े पहन कर भवन की तरफ कूच करते हैं। यात्रा सामान्य तरीके से चलने से व्यापारी भी खुश हैं। बीते कुछ वर्षों में यात्रा किन्हीं न किन्हीं कारणों से प्रभावित रही है और इससे व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है।

 

Advertising