देवदूत बनी वायुसेना, नदी के बीच 12 घंटे से फंसे ग्रामीण को हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। यहां के नाड़ीगुफा-तेलावर्ती इलाके में एक ग्रामीण पिछले 12 घंटे से नदी के बीचोंबीच फंसा हुआ था, जिसे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मछली पकड़ने गया था, अचानक बढ़ गया पानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए नदी में गया था। लेकिन इस दौरान अचानक भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वह बीच धारा में फंस गया। तेज बहाव और चारों तरफ से घिरे पानी की वजह से वह ना तो तैरकर बाहर आ सका और ना ही किसी मदद तक पहुँच सका।

मोटरबोट और ड्रोन से हुई निगरानी, फिर मांगी गई एयरफोर्स की मदद

शुरुआत में स्थानीय प्रशासन ने मोटरबोट से रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन नदी में बड़े-बड़े पत्थरों और तेज धाराओं की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका। इसके बाद सीआरपीएफ और नगर सैनिकों की टीमें मौके पर पहुंचीं, और ड्रोन से लगातार निगरानी रखी गई।

हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से मदद मांगी। कुछ ही समय में एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंचा और साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

हेलिकॉप्टर से खींचकर निकाला गया बाहर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान नीचे उतरे और ग्रामीण को सुरक्षित खींचकर ऊपर लाया गया। इस दौरान नदी का बहाव तेज था और मौसम भी साफ नहीं था, लेकिन जवानों ने पूरी बहादुरी से मिशन को अंजाम दिया।

ग्रामीण सुरक्षित, लोगों ने ली राहत की सांस

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही युवक को हेलिकॉप्टर से बाहर आते देखा, ताली बजाकर जवानों का धन्यवाद किया। प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि ग्रामीण पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मानसून के मौसम में ऐसे और मामले सामने आने की आशंका

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दिनों में नदियों और झरनों के पास जाने से बचें, खासकर जब पानी का बहाव तेज हो। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News