अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, गिरावट के बाद 83.15 पर पहुंचा पैसा

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 02:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की बिकवाली के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसा टूटकर 83.15 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.16 पर खुला और सुबह के सौदों में डॉलर के मुकाबले 83.15 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट को दर्शाता है। 

PunjabKesari
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 83.14 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 103.04 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत बढ़कर 78.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 10,578.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News