कल से दो दिवसीय भूटान की यात्रा पर पीएम मोदी, Rupay कार्ड करेंगे लॉन्च

Friday, Aug 16, 2019 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वह एक कार्यक्रम में भारतीय रूपे काडर् को लांच करेंगे। मोदी भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के निमंत्रण पर भूटान जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा यह दिखाती है कि भरोसेमंद पड़ोसी के तौर पर भूटान के साथ अपने संबंधों को भारत काफी महत्व देता है। यह यात्रा सरकार की ‘पड़ोसी पहले' की नीति पर आधारित है।

सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच इस दौरान कम से कम दस करारों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है और पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा। मेंगदेछू पनबिजली परियोजना का भी इसी दौरान उद्घाटन किया जा सकता है। वह एक कार्यक्रम भारतीय रूपे कार्ड को भी वहां लांच करेंगे।

इससे पहले रूपे कार्ड सिंगापुर में भी लांच किया जा चुका है। प्रधानमंत्री भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। मोदी का भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मिलने का कार्यक्रम है। वह प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ विभिन्न विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

प्रधानमंत्री भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी करेंगे। वह राष्ट्रीय स्मारक पर भी जायेंगे। इस बीच थिम्पू से मिली रिपोटरं में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।       

 

Yaspal

Advertising