सिंगापुर, भूटान के बाद UAE में भी लॉन्च होगा Rupay Card

Thursday, Aug 22, 2019 - 08:49 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रूपे कार्ड पेश करने वाला पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान शुक्रवार को यह कार्ड पेश किया जाएगा। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

रूपे कार्ड अपनी तरह का पहला भारतीय घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान नेटवर्क है। यह कार्ड एटीएम, पीओएस उपकरणों तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काम करता है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।

यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम को बताया, ‘‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया तथा यूएई की मरकरी पेमेंट्स सर्विसेज के बीच दोनों देशों में भुगतान प्लेटफार्म के लिए प्रौद्योगिकी ‘इंटरफेस' स्थापित करने संबंधी सहमति ज्ञापन (एमओयू) का आदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे यूएई में पॉइंट आफ सेल टर्मिनलों पर रूपे कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 

Yaspal

Advertising