RTI का खुलासा: मोदी सरकार के दौरान बढ़ीं कश्मीर में आतंकी घटनाएं

Wednesday, Oct 11, 2017 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ बड़े बड़े दावे करने वाली केंद्र सरकार के दावों पर आरटीआई का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचना के आधार पर ये बात सामने आई है कि मोदी सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल में जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। 

सूचना के मुताबिक, बीते तीन वर्षो में जम्मू एवं कश्मीर में 812 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 62 नागरिक और 183 भारतीय जवान शहीद हो गए। वहीं बीती मनमोहन सरकार के आखिर के तीन वर्षो के कार्यकाल में कुल 705 आतंकी घटनाओं में 59 नागरिक एवं 105 जवान शहीद हुए थे। आरटीआई के जरिए ये भी पता चला है कि मनमोहन सरकार के आखिरी तीन सालों की अपेक्षा केंद्र सरकार ने ज्यादा धन भी आतंकवाद को रोकने के लिए जारी किया है।  

आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि मनमोहन सरकार के अंतिम तीन वर्ष में गृह मंत्रालय ने आतंकवाद से लडऩे के लिए तकरीबन 850 करोड़ रुपए जारी किए, जबकि मोदी सरकार के समय गृह मंत्रालय ने 1,890 करोड़ रुपए इस बाबत जारी किए। 

Advertising