येचूरी पर हमले को लेकर RSS का नाम घसीटना गलत: वैद्य

Thursday, Jun 08, 2017 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कल राष्ट्रीय राजधानी में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के संवाददाता सम्मेलन को ‘‘अलोकतांत्रिक तत्वों द्वारा बाधित करने के खुलेआम प्रयासों’’ की आज निंदा की। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जारी एक बयान में कहा कि यह बात विदित है कि आरएसएस इस तरह की असामाजिक गतिविधियों तथा किसी भी कानूनी गतिविधि को गैर लोकतांत्रिक तरीके से बाधित करने का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि साथ ही घटना में आरएसएस का नाम घसीटने के माकपा के निराधार प्रयासों की भी निंदा करता है। इससे यही संकेत मिलता है कि माकपा भारत में आरएसएस के निरंतर एवं अबाधित विकास एवं प्रभाव को लेकर डरी हुई और चिंतित है।

वैद्य ने कहा कि इसके विपरीत केरल में आएसएस कार्यकर्ता सत्य को अलोकतांत्रिक ढंग से दबाने के कम्युनिस्ट तरीकों की मुसीबत झेल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कल इस घटना के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वाम दल ने इस प्रकरण के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। माकपा ने कहा कि वह ‘संघ की गुंडागर्दी’’ के आगे नहीं झुकेगी जिसका मकसद वाम पार्टी को चुप कराना है और वह भारत की आत्मा के लिए यह लड़ाई जीत जाएगी। 

Advertising