आरएसएएस के ‘हिंदू राष्ट्र’ की अवधारणा पाकिस्तान की परछाई है: थरूर

Friday, Jul 13, 2018 - 05:10 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने एक बयान को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि इनके ‘हिंदू राष्ट्र’ की अवधारणा ‘पाकिस्तान की परछाई’ है। उन्होंने अपने बयान को गलत ढंग से पेश किए जाने का दावा करते हुए यह भी कहा कि उनके जैसे गौरन्वान्वित हिंदू ऐसी शासन व्यवस्था में रहना बिल्कुल पंसद नहीं करेंगे जो असहिष्णु और धर्मशासित हो।



कांग्रेस सांसद ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा। पाकिस्तान की स्थापना धर्म के वर्चस्व वाले देश के तौर पर हुई जो अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करता है और उनको समान अवसरों से उपेक्षित रखता है।’’



थरूर ने कहा, ‘‘भारत ने उस तर्क को कभी स्वीकार नहीं किया जिससे हमारे देश का बंटवारा हुआ। परंतु भाजपा/आरएसएस के ङ्क्षहदू राष्ट्र की अवधारणा पाकिस्तान की परछाई है। ये अवधारण एक ऐसे राष्ट्र की है जो अपने अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जा देता हो। यह हिंदू पाकिस्तान होगा और इसके लिए हमारा स्वतंत्रता संग्राम नहीं था और न ही संविधान में निहित भारत की अवधारणा से इसका कोई संबंध है।’’



 

Yaspal

Advertising