RSS सोशल मीडिया पर आक्रामक रवैये का नहीं करता समर्थन: भागवत

Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि हम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आक्रामक रवैये को सपोर्ट नहीं करते हैं। भागवत ने दिल्ली डिप्लोमैट्स को संबोधित करते हुए यहा बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग बिलो द बेल्ट की जाती है। हम उन लोगों का सपोर्ट नहीं करते जो नेट पर या कहीं और ऐसा आक्रामक बर्ताव करते हैं। 

देश-दुनिया में एकता ही उनका  लक्ष्य
आरएसएस और डिप्लोमैट्स के बीच पहली बार इस तरह का संवाद हुआ जिस दौरान भागवत ने कहा कि आरएसएस किसी किस्म का भेदभाव नहीं करता और देश-दुनिया में एकता ही इसका लक्ष्य है। इससे पहले सोमवार को मोहन भागवत ने हरिद्वार में एक संत सम्मेलन में कहा था कि आरएसएस किसी को बंदूक की नोक पर या लालच देकर हिंदू बनाने का काम नहीं करता बल्कि लोग खुद हिंदू धर्म में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है। बाकी सब सम्प्रदाय हैं। भागवत ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर हरिद्वार पहुंचकर गंगा पूजन किया। 

Advertising