कोरोना संकट में मुस्लिम समुदाय की मदद के लिए आगे आई आरएसएस

Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:24 AM (IST)

सांबा (अजय सिंह )ः लाकडाउन के पहले दिन से ही जरूरमंद लोगों में राशन बांटने का काम कर रही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आर.एस.एस) ने साम्बा जिले के दूर-दराज के गांव पलथ एस.टी. बस्ती के मुस्लिम समुदाय के 22 परिवारों में राशन बांटा। इस दौरान समुदाय के लोगों ने राशन लेने के लिए पहले से ही सोशल डिस्टैंस बनाकर बैठे थे, लेकिन उनके पास मास्क नहीं थे, जिसके चलते संघ कार्यकत्ताओं ने पहले उन्हें मास्क बांटे और उसके बाद 22 परिवारों में राषन बांटा। 


इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत माता जयघोष के नारे लगाए और राजनीतिक पार्टियों को धर्म के आधार पर राजनीति करने के लिए जमकर कोसा। वहीं इन परिवारों ने तबलीगी जमात के कामों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे उनकी किसी भी बात का समर्थन नहीं करते हैं।

Monika Jamwal

Advertising