भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए RSS और बजरंग दल के सदस्य जिम्मेदार-कमलनाथ

Wednesday, May 16, 2018 - 11:32 AM (IST)

भोपाल : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं  पर श्वेत पत्र जारी करे। कमल नाथ ने आरोप लगाया है कि इन घटनाओं में प्रशासनिक मशीनरी व खुफिया तंत्र की सुस्ती के कारण निर्दोषों की मौत हुई।

कमलनाथ ने लिखा है कि इस घटना में भाजपा के संगठन  RSS के लोगों और बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर हिंसा को अंजाम दिया था। इसके बावजूद पूरे घटनाक्रम पर पुलिस प्रशासन मौन रहा। आरोप है कि दोषियों पर कार्रवाई ना कर अन्य लोगों के नाम प्रकरण में दर्ज किए गए। इसलिए कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश मांग करती है कि भारत बंद के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग में हुई हिंसा की घटनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति पर लोगों को न्याय दिलाने के लिए सरकार श्वेत पत्र जारी करे।

kamal

Advertising