RSS की तर्ज पर हार्दिक भी बना रहे प्रचारकों की टीम

Wednesday, Jan 24, 2018 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आरएसएस की तरह अब हार्दिक पटेल भी पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के लिए प्रचारकों की फौज तैयार करेंगे। इनका काम पूरे राज्य में घूम कर नागरिकों के अधिकाों और सरकार की नीतियों को लागू कराने में गलतियों को लेकर जागरुकता फैलाना होगा। पहले चरण में शहरी इलाकों पर फोकस होगा। गुजरात चुनाव समाप्त होने के बाद पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अब बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन में धार लाने के लिए प्रचारकों की टीम तैयार की है। हार्दिक इन प्रचारकों की टीम का गठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर करेंगे। इसमें प्रचारकों की संख्या करीब 2500 हो सकती है।
 

सोशल मीडिया की भी टीम बनी
शुरुआत में यह टीम गुजरात के हर तालुका में 256 लोगों की टीम बनाएंगे। ये टीम केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ अभियान को तेज करेगी। शहरी युवाओं पर फोकस करने के लिए सोशल मीडिया कैम्पेनर्स की टीम भी बनाई है। 21 दिन तक सोशल मीडिया की यह टीम हर गांव में 11 लोगों की टीम तैयार करेगी। गौरतलब है कि 2015 में आरक्षण आंदोलन शुरू करने से पहले तक हार्दिक खुद आरएसएस और विहिप जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे। अब वह बीजेपी को उसी के अंदाज में टक्कर देना चाहते हैं।

 

Advertising