J&K: आरएसपुरा में PAK की तरफ से फायरिंग, BSF का 1 जवान शहीद

Thursday, Oct 27, 2016 - 10:50 AM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए जम्मू के सीमावर्ती इलाकों अरनिया,आर.एस पुरा सेक्टरों में गोलीबारी की। एक अधिकारी ने यहां बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार देर रात अरनिया और आर.एस.पुरा सेक्टरों में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग अभी भी जारी है। बीएसएफ जवाबी फायरिंग फायरिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि अरनिया सेक्टर में सीमा पार गोलीबारी से 10 मकान आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। इससे पूर्व सुबह पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के एक अधिकारी समेत आठ लोग घायल हो गये। जम्मू के आर.एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ के एक अधिकारी ए.के.उपाध्याय घायल हो गए। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने साई कलान इलाके में भी गोलीबारी की। 

Advertising