अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 9.92 करोड़ रुपये जारी:

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 08:16 PM (IST)


चंडीगढ़, 30 दिसंबर (अर्चना सेठी) अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार द्वारा 1503 संस्थाओं को अनुसूचित जाति के 10+1 और 10+2 के विद्यार्थियों के लिए 9.92 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 1503 संस्थाओं को 9.92 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के संबंध में स्वीकृति दी गई है। 92.00 करोड़ रुपये की राशि के साथ 256 संस्थाओं को 59.34 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। बाकी संस्थाओं को भुगतान संबंधी कार्यवाही तेज़ी से की जा रही है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. स्टूडेंट्स स्कीम के तहत सरकारी संस्थाओं और पंजाब राज्य के विद्यार्थी जो अन्य राज्यों की संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे हैं, को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक की फीस का 40त्न भुगतान किया गया है, जिसके लिए 92.00 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। सामाजिक न्याय मंत्री ने विद्यार्थियों के माता-पिता से अपील की कि वे स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए भविष्य में आय प्रमाण पत्र जमा कराएं।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पंजाब सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस.सी. स्टूडेंट्स स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए विद्यार्थियों के वजीफे के लिए 245.00 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News