‘ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक के पास 68.98 करोड़ रुपए की मलकीयत’

Monday, Jan 11, 2021 - 02:05 AM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 68.98 करोड़ रुपए की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। पटनायक ने कुछ दिन पहले जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से संपत्ति का ब्यौरा देने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बरकरार रखने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने पिछले वित्तवर्ष तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। 

पटनायक की संपत्ति के ब्यौरे में बताया गया है कि उनके नई दिल्ली और ओडिशा के भुवनेश्वर तथा गंजाम जिले के हिंचलकूट समेत विभिन्न स्थानों पर 7 बैंक खाते हैं। मुख्यमंत्री की चल संपत्ति में 1.34 करोड़ रुपए मूल्य की बैंक में जमा धनराशि और आभूषण शामिल हैं।

अचल संपत्ति में फरीदाबाद के टिकरी खेड़ा गांव में 22.7 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली कृषि भूमि और एक इमारत शामिल है, जिसका मूल्य 10 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्हें कृषि भूमि अपनी मां से मिली थी। पटनायक की नई दिल्ली के ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद पैतृक संपत्ति में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निकट स्थित नवीन निवास में दो तिहाई-हिस्सेदारी है। 

Pardeep

Advertising