कैबिनेट के बड़े फैसले: जम्मू-कश्मीर में हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Wednesday, Apr 27, 2022 - 05:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 540 मेगावॉट क्षमता की क्वार पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिये 4,526.12 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने 4,526.12 करोड़ रुपये की लागत से 540 मेगावॉट क्षमता की क्वार जलविद्युत परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी है।''

54 महीनों में किया जाएगा चालू
इस परियोजना से 197.55 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इसे 54 महीनों में चालू किया जाएगा। इस परियोजना से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से करीब 2,700 लोगों को रोजगार मिलेगा। परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर लगायी जाएगी। इसका क्रियान्वयन चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लि. करेगी।

चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स एनएचपीसी और जेकेएसपीडीसी (जम्मू कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसमें एनएचपीसी की 49 प्रतिशत और जेकेएसपीडीसी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का गठन चेनाब नदी पर जलविद्युत की अपार संभावनाओं को देखते हुए किया गया है। इसे 13 जून, 2011 को बनाया गया।

 

 

rajesh kumar

Advertising