216.80 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़, 13 जुलाई-(अर्चना सेठी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारी बारिश से प्रभावित राज्यों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राहत राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। हरियाणा को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 216.80 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।

 

मुख्यमंत्री ने गत दिवस राज्य में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए लगभग 4-5 जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है। वे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ के साथ निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। बारिश से प्रदेश के 7 जिले अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत और कैथल अधिक प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

मुख्यमंत्री ने मानसून सीजन को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगे के लिए भी अभी से तैयारी रखें। राहत बचाव कार्यों के प्रबंधों के साथ साथ सीवरेज व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए। ऐसे आपातकालीन समय में सभी को एक टीम की तरह कार्य करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News