RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाई ट्रैक पार कर रहे आदमी की जान, Video वायरल

Friday, Dec 06, 2019 - 07:03 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स के कांस्टेबल ने जान पर खेलकर एक शख्स की रेलवे ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और एक ट्रेन उसकी तरफ आ रही थी। आरपीएफ कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने यह देखा तो वह ट्रैक पर कूद गए और व्यक्ति को प्लेटफॉर्म की ओर घसीटा और खुद ट्रेन के सामने से कूद कर अपनी जान बचाई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की शर्ट में शख्स रेलवे ट्रैक से गुजर रहा है। जैसे ही वो दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाला होता है, तभी सामने ट्रेन आ जाती है। सेकंड भर के अंदर अनिल कुमार आरपीएफ अधिकारी पटरियों पर कूद जाता है, आदमी को प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ा करता है और फिर दूसरी तरफ भागता है। जैसे ही वो दूसरी तरफ जाता है उसी वक्त वहां से ट्रेन गुजर जाती है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरपीएफ कांस्टेबल की बहादुरी की सराहना की तथा अवैध तरीके से ट्रैक पार कर रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 

shukdev

Advertising