असम के डिब्रूगढ़ में चलती ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 06:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः शनिवार को डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने बताया कि मृतक आरपीएफ जवान की पहचान हवलदार धनकुमार हाजोंग के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार रात करीब 08.45 बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। हालांकि जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।

जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर मृणाल डेका ने एएनआई को बताया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News