वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर सामने आया रोहित शर्मा का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के स्टार कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को पिछले महीने ब्रिजटाउन में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया था। भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रचा। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद रोहित ने एक बड़ा फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में अपने फैंस को समझाया कि वे अब इस फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी बात की जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये एक बड़ा सवाल है। रोहित ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने का भी इंटेंशन जताया है। रोहित शर्मा के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है। रविवार को डलास में हुए एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है। इसलिए निश्चित से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।' 

PunjabKesari

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, बाद में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वालों की ल‍िस्ट में रवींद्र जडेजा भी शमिल हुए थे। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की कप्तानी की थी, जहां भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ब्रिटेन के हाथों हारी थी। इसके बाद 2023 में हुए 50 ओवरों के विश्व कप में भारत की टीम फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी। 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को अब तक आयोजित हर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय ख‍िलाड़ी के ल‍िहाज से सबसे ज्यादा रहे। 

PunjabKesari

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 32.05 है और स्ट्राइक रेट 140.89 है। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 262 मैचों में 10709 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 49.12 है और स्ट्राइक रेट 91.97 है। टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित ने 59 मैचों में 4137 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 17 अर्धशतक हैं। उनका औसत 45.46 है और स्ट्राइक रेट 57.05 है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से संबंधित यह फैसला उनके करियर की एक नई रुपरेखा रचेगा। वे अपने फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेंगे और उनकी योगदान से क्रिकेट के इतिहास में एक नया पृष्ठ खुलेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News