दिल्ली के रोहिणी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, दामाद पर लगा आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां और बेटी की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को परिवार के दामाद ने अंजाम दिया। आरोपी योगेश सहगल ने अपनी पत्नी 27 वर्षीय प्रिया और सास 63 वर्षीय कुसुम सिन्हा को कैंची से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस डबल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।
घरेलू विवाद के चलते हुआ हत्याकांड
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण घरेलू विवाद था। मृतक प्रिया अपनी मां के साथ रह रही थी, क्योंकि उसका अपने पति योगेश के साथ विवाद चल रहा था। आरोपी ने अपनी पत्नी और सास पर कैंची से हमला किया और दोनों की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद की कैंची
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची को बरामद कर लिया है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का असल कारण आरोपी से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा। इस मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं, स्थानीय लोग इस क्रूर हत्याकांड के कारण स्तब्ध हैं और घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए परेशान हैं।