दून अस्पताल में अब रोबोट करेगा मरीजों का इलाज

Wednesday, Jul 05, 2017 - 09:18 PM (IST)

देहरादून: शासन का आदेश रहा तो दून मेडिकल कॉलेज के दून अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी की जा सकेगी। आज अस्पताल में वाटीकुटी कंपनी ने इसका डेमो दिखाया। इस दौरान अस्पताल में कई सर्जन मौजूद रहे।

इस रोबॉटिक मशीन का नाम दा विनिसी है जो करीब 14 करोड़ रुपए की है। इसे अभी तक एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ जैसे सरकारी संस्थानों में इस्तेमाल किया जा रहा है। अस्पताल के एमएस डॉ. केके टम्टा ने बताया की यह मशीन सर्जरी के लिए काफी बेहतर और सुविधाजनक है।

उन्होंने कहा कि वह सर्जरी के लिए इस रोबॉटिक मशीन की खरीद का प्रस्ताव शासन को जरूर भेजेंगे। वहीं कंपनी के ट्रैनर मैनेजर सतीश कुलकर्णी ने कहा कि ये हर तरह की बीमारियों के लिए लाभदायक है चाहे वह साधारण बीमारी हो या फिर गंभीर। यदि सरकार की मंजूरी मिल जाती है तो आप को दून हॉस्पिटल में रोबोट सर्जरी करते दिखाई देंगे। 

Advertising