धनशोधन मामला: ED के समक्ष पेश नहीं ​हुए रॉबर्ट वाड्रा, स्वास्थ्य का दिया हवाला

Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा स्वास्थ्य खराब होने के कारण मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हो सके। उन्हे धनशोधन से जुड़े एक मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होना था। 


वकील ने निदेशालय को बताया कि वाड्रा का स्वास्थ्य खराब है और इसलिए वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सके। इससे पहले 7, 8 और 9 फरवरी को जामनगर हाउस में ईडी ने कई घंटे तक पूछताछ की थी।  वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने हवाला के पैसे से ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ब्रायनस्टोन में एक संपत्ति खरीदी है जिसकी कीमत 19 लाख पाउंड है।  


सूत्रों ने बताया कि ईडी ने 8 फरवरी को उन्हें प्रॉपर्टी के कुछ कागजात तथा ईमेल दिखाये थे जिनसे यह संकेत मिलता है कि इस संपत्ति के वास्तविक मालिक वही हैं। वाड्रा इस समय अंतरिम जमानत पर हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पहले उन्हें 16 फरवरी तक जमानत दी थी और बाद में इसकी अवधि 2 मार्च तक बढ़ा दी थी। वह बिकानेर के कोलायत भूमि घोटाले में भी 12 और 13 फरवरी को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं। 

vasudha

Advertising