रद्दी और प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें

Wednesday, Aug 09, 2017 - 08:03 PM (IST)

पटना : बिहार सरकार ने कचरा प्रबंधन के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इस वर्ष 657 किलोमीटर लंबी 374 सड़कों के निर्माण में बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा। विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार के सड़क निर्माण में बेकार प्लास्टिक के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर उन्हें बताया गया कि इस वर्ष 657 किलोमीटर लंबी करीब 374 सड़कों के निर्माण में बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा।

सिन्हा ने बताया कि बेकार प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सड़क बनाने से कचरा प्रबंधन में सहूलियत होने के साथ ही विटुमिन की मात्रा आठ प्रतिशत तक कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा लोगों को नियमित रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के पर्यटन स्थलों का सर्वेक्षण कर पर्यटन संपर्क योजना भी बनाई जा रही है। 

Advertising