दिल्ली में बदले जाएंगे सड़क, स्कूल और मेट्रो के नाम

Thursday, Jul 12, 2018 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने बारापुला एलिवेटेड रोड का नाम बंदा बाहदुर फ्लाइओवर करने को गुरुवार को मंजूरी दे दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में राज्य पुनर्नाम प्राधिकरण बैठक में कुछ सड़कों, स्कूलों और शहर के चौराहों का नाम बदलने को भी मंजूरी दी गई है। इसने कुछ मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने को भी मंजूरी दी।



गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बने पुल का नाम बदलकर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सेतु किया गया है। प्राधिकरण ने संगम विहार (जे ब्लॉक) में सर्वोदय कन्या विद्यालय का नाम बदलकर वीर अब्दुल हामिद सर्वोदय विद्यालय कर दिया है।



इसके अलावा, विवेकानंद महिला कॉलेज के पास क्रॉसिंग का नाम कन्या सुरक्षा चौक रखा गया है जबकि दिलशाद गार्डन में मृगनयनी चौक से गुरूद्वारा बाबा नानक देव के रोड का नाम पद्मश्री आचार्य खेम चंद्र सुमन मार्ग किया गया है।

Yaspal

Advertising