Road Accidents: सगाई के दिन ही कफन में लौटा दुल्हा...एक घंटे पहले ही मंगेतर को पहनाई थी अंगूठी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के बारां और दौसा जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे हुए, जिनमें कुल 5 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बारां में सगाई के दिन ही एक युवक और उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, वहीं दौसा में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

बारां में सगाई के दिन मौत का हादसा
बारां जिले के मांगरोल में एक कार हादसे में 23 वर्षीय पराग, देवकरण (65) और बद्रीलाल (50) की जान चली गई। पराग ने कुछ ही घंटे पहले अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाई थी और घर लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में जीवनलाल और विष्णु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह दुर्घटना मांगरोल से मध्य प्रदेश के श्योपुर जाने वाले हाईवे पर मऊ बालाजी के पास हुई, जब पराग की कार सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पराग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद दूसरी कार के ड्राइवर और अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

पराग की सगाई सीसवाली गांव की एक युवती से हुई थी। हादसे के बाद पराग और उसके रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। परिवार में गहरे शोक का माहौल है, वहीं जिस लड़की से पराग की सगाई हुई थी, उसके घर में भी मातम छा गया है।

दौसा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 16 घायल
राजस्थान के दौसा जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। दुर्घटना बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई, जब महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे का कारण सड़क पर अचानक आए पशु को बचाने के प्रयास में ड्राइवर का नियंत्रण खो बैठना बताया जा रहा है। बस में अधिकतर महिलाएं सवार थीं, जो हादसे के वक्त गहरी नींद में थीं। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों में 7 को दौसा रेफर किया गया, जबकि 5 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News