बैंड पार्टी ले जा रहा कैंटर टायर फटने के बाद खड़े ट्रक से टकराया...4 लोगों की मौत, 24 गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 09:13 AM (IST)
नेशनल डेस्क: नोएडा के दनकौर इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बैंड पार्टी ले जा रहा एक कैंटर टायर फटने के बाद खड़े ट्रक से टकरा गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंटर मेरठ से फ़रीदाबाद जा रहा था जब रात करीब ढाई बजे यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मेरठ से शर्मा बैंड पार्टी के सदस्यों को लेकर फरीदाबाद जा रहे एक कैंटर का टायर फट गया। चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर गंभीर थी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों की तत्काल मौत हो गई: सोमपाल (50), रोहित (25), राजू (35), और अर्जुन (38)।
कैंटर में कुल 30 लोग सवार थे. दुर्घटना में 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से सभी को तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।