Khatu Shyam: खाटू श्याम दर्शन को निकला परिवार नहीं लौटा वापस, 12 महीने के मासूम सहित पूरा परिवार खत्म

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले एक परिवार की कार की ट्रेलर से भयानक टक्कर हो गई, जिसमें परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक मात्र 12 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों को निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

यूपी से दर्शन के लिए निकला था परिवार

जानकारी के मुताबिक, हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए कार से निकला था। कार दौसा से खाटू की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद ट्रेलर पलटा, हाईवे पर जाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें बैठे सभी लोग अंदर फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रायसर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसे की वजह क्या रही?

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह के मुताबिक, ओवरटेक की कोशिश के दौरान यह भीषण दुर्घटना हुई हो सकती है। हालांकि, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News