राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर रुप से घायल

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 02:34 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के जयपुर जिले में बृहस्पतिवार को दो वाहनों (एसयूवी) की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा आंधी थाना क्षेत्र में मनोहरपुरा-दौसा राजमार्ग पर हुआ। आंधी थाने से मिली जानकारी के अनुसार दो एसयूवी वाहन एक दूसरे से टकरा गए एवं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

हादसे की सूचना पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि शवों को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है।

PunjabKesari

वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई, जिसके कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया और ट्रैफिक चालू करवाया। इसके बाद यातायात फिर से शुरू हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News